गुरुग्राम के सेक्टर 47 में बने ओयो टाउन हाउस होटल के कमरा नंबर 403 में भिवानी की रहने वाली युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. दरअसल एक दिन पहले ही युवती ने गुरुग्राम के इसी होटल में दो युवकों के साथ चेक इन किया था. लेकिन मंगलवार रात करीब 9 बजे युवती की लाश कमरे से मिली. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की तफ्तीश शुरू की.
दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 47 में बने ओयो टाउन हाउस होटल के कमरा नंबर 403 में एक युवती ने कमरा अंदर से बंद कर रखा है. और दरवाजा नहीं खोल रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा धक्का मारकर खोला तो बेड पर एक युवती मृत अवस्था में मिली .
पति ने लगाया कत्ल का आरोप
पुलिस की शुरुआती जांच के बाद मृतक की पहचान भिवानी निवासी सुनैना के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक मृतक युवती शादीशुदा है और उसका 9 साल का बच्चा भी है. वहीं मृतक के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी ने कत्ल किया है. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने मृतक के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
हुंडई शोरूम में काम करती थी युवती
बताया जा रहा है कि मृतक युवती गुरुग्राम में हुंडई शोरूम में काम करती थी. वह कल दो युवकों के साथ इसी होटल में आई थी. लेकिन रात को ही जब दोनों युवक कमरे से बाहर गए हुए थे तभी युवती की मौत हुई है. गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.