नागपुर में एक महिला डॉक्टर ने घरेलू विवाद के बाद अपने पति की चाकू मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर हुए झगड़े के बाद आरोपी ट्विंकल रविकांत उकी ने हुदकेश्वर इलाके के उदय नगर में अपने पति रविकांत मधुकर उकी पर एक चाकू से हमला कर दिया.
पत्नी के हमले में रविकांत के पेट में कई जख्म हो गए. उसमें से बहुत अधिक मात्रा में खून निकलने लगा. उसे एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.