दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 49 थाने में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है. चोरी के आरोप में बंद अपने पति से मिलने के लिए महिला पहुंची हुई थी. बताया जा रहा है कि वहां उसकी तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 49 थाना इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में चोरी के आरोप में मृतिका के पति को गिरफ्तार किया गया था. महिला अपने पति से मिलने के लिए थाने में पहुंची थी. वहां अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस का कहना है कि चोरी के एक मामले में सत्तन नामक युवक को हिरासत में लिया गया था. सोमवार की शाम करीब 4 बजे सत्तन की पत्नी मिलने थाने आई थी. वह कुछ जहरीला पदार्थ पी कर आई थी, जिससे थाने में उसकी आते ही तबीयत खराब हो गई. पुलिस ने जैसे ही देखा, उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उसकी मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि पुलिसवालों ने सत्तन को छोड़ने के एवज में कविता से पैसों की मांग की थी. कविता की मौत के बाद परिजनों का पुलिस पर गुस्सा फूट पड़ा. सेक्टर 49 थाने पर कविता के परिवार वालों ने जमकर नारेबाजी की है. कविता की हत्या के मामले को दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.
बताते चलें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा के कासना थाना इलाके में रहने वाली एक महिली की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने उसके पति सहित ससुराल के चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया था. महिला के पिता ने आरोप लगाया कि उनसे दहेज में 25 लाख रुपये की मांग की जा रही थी.
पिता का आरोप था कि जब वे लोग दहेज नहीं दे पाए, तो ससुराल के लोगों ने गला दबाकर उनकी बेटी की हत्या कर दी. थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश वर्मा ने बताया कि गामा प्रथम निवासी अर्पणा पालीवाल की उनके घर पर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. इस मामले में अर्पणा के पिता सुरेश चंद ने शिकायत दर्ज कराई थी.