scorecardresearch
 

दिल्लीः बैंक गई महिला दिन-दहाड़े गायब

दिल्ली में एक महिला किसी काम से बैंक गई थी लेकिन दो दिन बीत जाने पर भी वह वापस घर नहीं लौटी है. महिला के घर पर न तो फिरौती के लिए कोई कॉल आई है और न ही अभी तक महिला का कोई सुराग लग पाया है. पुलिस महिला को तलाश रही है.

Advertisement
X
पुलिस अब महिला की तलाश कर रही है
पुलिस अब महिला की तलाश कर रही है

Advertisement

दिल्ली में एक महिला किसी काम से बैंक गई थी लेकिन दो दिन बीत जाने पर भी वह वापस घर नहीं लौटी है. महिला के घर पर न तो फिरौती के लिए कोई कॉल आई है और न ही अभी तक महिला का कोई सुराग लग पाया है. पुलिस महिला को तलाश रही है.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रहने वाली एक महिला बीते बुधवार को करीब 12 बजे किसी काम से पंजाब एंड सिंध बैंक गई थी. लेकिन उसके बाद से दो दिन बीत जाने पर भी महिला की कोई खबर नहीं है. घरवालों ने महिला को पूरे इलाके में तलाश किया मगर उसका कुछ पता नहीं चला.

परिजनों ने मामले की शिकायत मंगोलपुरी थाने में दर्ज कराई है. गायब हुई 30 वर्षीय महिला के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. जिन्हे वो घर पर ही छोड़कर गई थी. पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज देखी. महिला उसमें साफ दिखाई दे रही है. लेकिन बैंक के गेट पर आते ही वो गायब हो जाती है.

Advertisement

महिला के इस तरह अचानक गायब होने से परिजन और पुलिस भी काफी हैरान है, क्योंकि यह वारदात दिन के साढे बारह बजे हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. महिला के घर न आने से बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement
Advertisement