चीन में पुलिस ने एक ऐसी बेरहम मां को गिरफ्तार किया है, जिसने जन्म के दो घंटे बाद ही अपने नवजात बच्चे को एक प्लास्टिक के बैग में लपेटकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया था. काफी देर तक ऐसे ही पड़े रहने की वजह से मासूम शिशु की मौत हो गई.
दिल दहला देने वाली यह वारदात चीन के वांग्जिक्याओ नाम के एक गांव की है. जहां एक 20 वर्षीय महिला ने अपने नवजात शिशु को कूड़े में फेंक दिया. वहां से गुजरने वाले कुछ राहगीरों की नजर गुलाबी रंग के एक प्लास्टिक बैग पर पड़ी. जिसमें बच्चा लिपटा हुआ था. उन्होंने फौरन इस बात की खबर पुलिस को दी.
पुलिस ने घटनास्थल से नवजात बच्चे को कब्जे में लेकर फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी. इसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की. घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर मृतक नवजात की मां को पहचान लिया गया.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने के बाद महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी महिला ने बताया कि उसे बच्चे के पिता का नाम मालूम नहीं था. और उसकी आय भी इतनी नहीं थी कि वह बच्चे का पालन-पोषण कर सके इसीलिए उसने मजबूरन ऐसा कदम उठाया.
हालांकि पुलिस महिला के इस बयान से संतुष्ट नहीं है. इसी वजह से इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.