बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवती इंदौर की रहने वाली थी. पटना के एक होटल में ठहरी हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, इंदौर की रहने वाली सृष्टि जैन 23 जनवरी की रात से जक्कनपुर थाना के सामने स्थित एक होटल में रूकी हुई थी. उसी दिन वह पटना पहुंची थी. सोमवार को एक ऑटो से वह कहीं जा रही थी. तभी कृषि फॉर्म के सामने बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
पुलिस ने बताया कि युवती के बैग से 23 जनवरी की पटना की फ्लाइट का टिकट और सोमवार को इंदौर जाने वाली ट्रेन का टिकट बरामद किया गया है. इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. होटल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.