केरल की एक महिला पर कुवैत में चाकू से हमला किया गया. वहां स्थित भारतीय मिशन ने शीर्ष स्तर पर अधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाया है. गंभीर रूप से घायल गोपिका शाजीकुमार का कुवैत सिटी में फरवानिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Our Embassy has taken up the matter at the highest level in Kuwait to ensure safety and security of Indian nationals there. /4
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 21, 2017
इस घटना पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे कोट्टायम से भारतीय नागरिक श्रीमती गोपिका शाजीकुमार को चाकू मारने की घटना के बारे में पता चला. मैंने इस पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है. हमारे पास इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पूरी जानकारी है.'
विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे दूतावास ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुवैत में शीर्ष स्तर पर इस मामले को उठाया है. विदेश मंत्री ने गोपिका के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. भारतीय दूतावास इस मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है.
@SushmaSwaraj
— Binoy John (@binjohnmtm) February 21, 2017
One nurse who is working at jahra hospital got stabbed by an unknown person in kuwait today morning pic.twitter.com/leJ6lG5d54