उत्तर प्रदेश से एक ऐसी दर्दनाक खबर आई है, जो हर रिश्ते को शर्मसार कर दे. यह खबर प्रेम करने वालों की रूह कंपा देगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवती को अपने प्रेमी के साथ तीसरी बार भागने की सजा देने के लिए उसके अपने पिता, भाई और दो अन्य रिश्तेदारों ने गैंगरेप कर डाला.
21 वर्षीय पीड़िता के साथ उसके अपने पिता और भाई ने इसलिए रेप किया, ताकि वह अपना गर्भपात करा ले. दरअसल पीड़िता अक्टूबर में 32 वर्षीय गयासुद्दीन के साथ भागी. इस बार उसके घरवालों ने उसे एक नर्सिंग होम में खोज निकाला और वहीं उसके साथ गैंगरेप किया.
पीड़िता ने बताया कि वह इससे पहले जुलाई में दो बार भागी थी. दोनों ही बार परिवार वालों ने गयासुद्दीन के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया. दोनों ही बार पीड़िता ने कोर्ट से कहा कि वह अपनी मर्जी से गई थी तो कोर्ट ने उसे और गयासुद्दीन को बरी कर दिया.
लेकिन तीसरी बार पीड़िता अक्टूबर, 2017 में फिर से गयासुद्दीन के साथ भागी. गौरतलब है कि गयासुद्दीन पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. इस बार भी पीड़िता के परिवार वालों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया. इस बार कोर्ट पहुंची पीड़िता ने अपने पिता, भाई और दो अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया.
पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी किया गया. हालांकि पीड़िता की मां का कहना है कि उसका पति और बेटा बेकसूर हैं. उन्होंने साथ ही यह आरोप भी लगाए हैं कि उनकी बेटी ने गयासु्द्दीन के कहने पर अपने ही पिता, भाई और दूसरे रिश्तेदारों पर यह आरोप लगाए हैं.