उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना बडगांव इलाके के एक गांव में चार लोगों ने एक युवती से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के थाना बडगांव इलाके में 20 वर्षीया युवती के साथ चार युवकों ने अज्ञात स्थान पर बुलाकर गैंगरेप किया. युवती इन युवकों में केवल एक युवक को जानती थी. उसने किसी काम के बहाने से उसे बुला लिया. वहां पहले से ही उसके तीन अन्य साथी भी मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. पीड़िता ने इस मामले की रिपोर्ट थाना बडगांव मे दर्ज कराई है. पीड़िता ने गांव के ही दो युवकों अनिल और राजीव को इस मामले में नामजद किया है, जबकि दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताते चलें कि बीते महीने सहारनपुर में रहने वाली एक मुजफ्फरनगर दंगा पीड़िता के साथ जंगल में ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. मुजफ्फरनगर में साल 2013 में हुए दंगों की आग में झुलसने के बाद युवती अपनी मां के साथ सहारनपुर के पास देवबंद में आकर रहने लगी थी.