यूपी के मेरठ जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दोनों ही मामलों में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है.
पहली घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की है. महिला अपनी मौसी के घर लिसाड़ी गेट आई हुई थी. शनिवार देर रात जह वह अपने घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उसके भाई की ससुराल के पास रहने वाला एक युवक मिल गया. आरोपी युवक ने लिफ्ट देने के बहाने महिला को बाइक पर बैठा लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी पीड़िता को पास के ही एक मकान में ले गया. वहां उसने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर महिला को तमंचे के बल पर धमकाया और उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने 40 वर्षीय पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
दूसरी घटना भी थाना लिसाड़ी गेट इलाके की है. यहां 22 वर्षीय युवती ने थाने में अपने पड़ोसी युवक और उसके दोस्त के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज करवाया है. युवती का पड़ोसी दिलशाद गुरुवार को उसे कांवड़ दिखाने के बहाने खतौली लेकर गया. वहां पहुंचने पर आरोपी का एक दोस्त उन्हें मिल गया.
दोनों ने पीड़िता को नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद पीड़िता नशे में आ गई. इसका फायदा उठाकर आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस वारदात के मुख्य आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.