बिहार के मधुबनी में पुलिस के जवानों द्वारा एक युवती से गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है. घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के लक्ष्मीसागर क्षेत्र निवासी युवती शनिवार रात अपने आवासीय परिसर का दरवाजा बंद करने गई थी. उसी दौरान जिलाधिकारी आवास पर नियुक्त सिपाही अनिल सिंह अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंच गया. वे युवती को जबरन पास के खेत में ले गए और उसके साथ गैंगरेप करने बाद फरार हो गए.
एसपी ने सिपाही को किया निलंबित
पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता के बयान पर नगर थाना में रेप की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. नामजद आरोपी अनिल सिंह नालंदा जिले का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उसके दोनों साथियों की भी तलाश जारी है.
आरोपी ने पुलिस पर बरसाई गोलियां
नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) में शामिल पुलिस अधिकारी अनिल को पकड़ने के लिए सोमवार को नालंदा के ममुराबाद इलाके में पहुंची थी. उस दौरान आरोपी ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं. उसके बाद वह वहां से भाग निकला. उसके गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.