यूपी के एटा में छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला को गोली मार दी गई. घटना जिले के कोतवाली मालवन के सेंथारी गांव की है. यहां कुछ मनचलों ने एक अधेड़ महिला से छेड़खानी कर दी. महिला ने जब इसका विरोध किया, तो उसे गोली मार दी. उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को महिला अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. उसी समय सुनील नामक एक शख्स ने अपने तीन साथियों के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. महिला ने इसका विरोध किया, तो सुनील ने उस पर गोली चला दी. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है. उसे स्थानीय अस्पताल से आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इस सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर दबिश डाल रही है.