गोवा में एक महिला ने अपने पति की हत्या करने के बाद उसके शव के तीन टुकड़े कर दिए. पुलिस ने कहा कि इस मामले में महिला के तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. महिला ने अपने साथियों की मदद से शव के तीन टुकड़े करने के बाद उसे दफना दिया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कल्पना बसु, सुरेश के, पंकज पवार और अब्दुल शेख के रूप में हुई है. पुलिस निरीक्षक रविंद्र देसाई ने कहा कि सड़ चुके शव को पणजी से लगभग 100 किमी दूर दूधसागर झरने के पास बरामद किया गया.
रविंद्र देसाई ने कहा कि कल्पना ने झगड़े के बाद अपने पति की हत्या कर दी, जो एक मजदूर था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शव के तीन टुकड़े किए और उसे दूधसागर झरने के पास स्थित जंगल में दफना दिया. पुलिस ने बताया कि यह हत्या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में की गई थी.
बताते चलें कि पिछले साल गोवा में एक विदेशी लड़की की लाश मिली थी. मृतक लड़की आइरिश नागरिक थी. उसके साथ पहले बलात्कार किया गया, फिर उसकी हत्या करके उसे बीच पर फेंक दिया गया था. इस वारदात ने स्कारलेट मर्डर केस को ताजा कर दिया था. स्कारलेट की लाश 2008 में गोवा के अंजुना बीच पर अर्धनग्न हालत में मिली थी.
उस वक्त स्कारलेट का पूरा परिवार गोवा घूमने के लिए आया हुआ था. इस केस में पुलिस ने पहले डूबने की वजह से स्कारलेट की मौत होना बताया था. बाद में स्कारलेट की मां ने हत्या का शक जताते हुए दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी. दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार के बाद हत्या किए जाने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ था.