इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का हब कहे जाने वाले बंगलुरु में एक डरा देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपने हॉस्टल के बाहर खड़ी एक लड़की के साथ सरेआम छेड़छाड़ की गई. जानकारी के मुताबिक इस वारदात को दो दिन पहले अंजाम दिया गया.
Woman in Bengaluru dragged and kidnapped in public view,caught on CCTV. Kidnapper on the run
— ANI (@ANI_news) May 2, 2016
हिरासत में एक शख्स
मीडिया में दिखाई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस पीड़िता के पीजी शिकायत दर्ज करने पहुंची. इस केस में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है और अब पीड़िता को आरोपी की पहचान करनी है.
हॉस्टल के बाहर फोन पर कर रही थी बात
साउथ बंगलुरु के डीसीपी का कहना है कि यह घटना शनिवार की रात 9 बजकर 51 मिनट की है. पीड़िता काम के बाद अपने पीजी लौटकर बाहर ही फोन पर बात कर रही थी. तभी आरोपी उसे पकड़कर पास के निर्माणाधीन बिल्डिंग ले गया और छेड़छाड़ की.
पीड़िता ने कहा है कि वह आरोपी को देखकर उसकी पहचान कर सकती है और आरोपी को सजा मिलनी चाहिए.
I will identify him if I see him, I want the person to be arrested, says the victim of Bengaluru kidnapping case pic.twitter.com/ZUWXbjHHkf
— ANI (@ANI_news) May 2, 2016
पीड़िता और पुलिस के अलग बयान
पीड़िता के मुताबिक वह पुलिस के पास शिकायत लेकर गई थी, पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. दूसरी तरफ पुलिस कह रही है कि पीड़िता खुद शिकायत दर्ज कराने अब तक नहीं आई है और उसे घटना की जानकारी मीडिया से मिली.
मदद के लिए नहीं पहुंचे लोग
सीसीटीवी में कैद तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि आरोपी लड़की को जबरदस्ती उठाकर ले जा रहा था. जब आरोपी लड़की को उठा रहा था, तो लड़की ने शोर मचाया था, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया.
Nobody came forward to help me, I was screaming for help: Victim, Bengaluru kidnapping case pic.twitter.com/ZwRZqOJC6f
— ANI (@ANI_news) May 2, 2016