scorecardresearch
 

भरोसे का कत्ल, बच्चे को अगवा करने वाली पड़ोसन गिरफ्तार

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में दो दिन पहले पड़ोस में रहने वाली एक महिला बच्चे को खिलाने का झांसा देकर ले गई और उसका अपहरण कर फर्रुखाबाद ले जाने की तैयारी में थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्चा को सकुशल अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने अपहरण का खुलासा महज चंद घंटों करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर की घटना
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर की घटना

Advertisement

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में दो दिन पहले पड़ोस में रहने वाली एक महिला बच्चे को खिलाने का झांसा देकर ले गई और उसका अपहरण कर फर्रुखाबाद ले जाने की तैयारी में थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्चा को सकुशल अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने अपहरण का खुलासा महज चंद घंटों करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, एटा के नगला सरदार गांव के रहने वाले ब्रजेश कुमार सूरजपुर कस्बे में रहते हैं. पड़ोस में फर्रुखाबाद की एक महिला नीलम भी रहती थी. ब्रजेश कुमार की पत्नी प्रेमलता ने बताया कि शनिवार को उसका आठ महीने का बेटा प्रिंस कमरे में खेल रहा था. पड़ोसन आई और प्रिंस को खिलाने के बहाने अपने साथ लेते गई.

उसने बताया कि नीलम अक्सर प्रेमलता के पास आती रहती थी. प्रिंस को बहुत लाड़ प्यार से खिलाती थी. लेकिन शनिवार को वह प्रिंस को लेकर गई और वापस नहीं लौटी. प्रेमलता को शक हुआ तो अपने पति ब्रजेश कुमार को फोन करके बताया. इसके बाद दंपति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

आरोपी महिला करीब छह महीने से प्रेमलता के पड़ोस में रह रही थी. इसके साथ एक व्यक्ति और एक नौ साल की बच्ची भी रह रही थी. वह व्यक्ति को अपना दूसरा पति बताती थी. बच्ची को अपनी बेटी बताती थी. ब्रजेश और उसकी पत्नी को महिला पर पूरा भरोसा था, लेकिन उसने दगा दे दिया. हो सकता है कि बेटे की चाहत में वह प्रिंस को ले गई.

 

Advertisement
Advertisement