यूपी के मेरठ में चार साल के मासूम को उसकी सगी चाची ने गला घोट कर मार डाला. आरोपी महिला को कोई लड़का नहीं था. पुलिस ने चाची को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके छह महीने की एक बच्ची है. उसे भी मां के साथ जेल में रहना पड़ेगा.
जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना सरधना क्षेत्र के भामौरी गांव के नरेश प्रजापति का चार साल का बेटा सूर्य रविवार दोपहर घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया. शाम तक उसका कहीं पता नही चला, तो परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रपट दर्ज करा दी.
इस दौरान ग्रामीणों को रामनरेश के छोटे भाई रीनू की पत्नी सुमन पर शक हुआ. उसके घर की तलाशी ली तो सूर्य का शव चारपाई के नीचे पड़ा हुआ मिला. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के दादा मामचंद्र की तहरीर पर आरोपी सुमन को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सुमन ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उसकी जेठानी के दो लड़के होने और खुद के लड़का नहीं होने से वह उससे जलन रखती थी. इसी जलन में उससे यह अपराध हो गया. उसकी छह महीने मासूम बच्ची भी जेल में रहेगी.