दिल्ली के लाजपत नगर में लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर दी. वारदात के समय घर पर महिला और दो नौकर मौजूद थे. एक नौकर फरार हो गया था. वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आरोपी नौकर सहित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 30 लाख की ज्वैलरी भी बरामद हुई है.
जानकारी अनुसार, राजधानी के लाजपत नगर में सरिता जैन अपने पति और बेटे के साथ रहती थी. पति मानक लाल का फरीदाबाद में गारमेंट्स का बिजनेस है. घर पर उनके दो नौकर राजन और रोशन भी रहते हैं. नौकर रोशन को कुछ दिनों पहले ही रखा गया था. बीते दिन करीब दोपहर 12 बजे घर में 4 बदमाश घुस आए थे. पति और बेटा बाहर गए हुए थे.
महिला ने जैसे ही उनसे पूछताछ की, आरोपियों ने गला दबाकर हत्या कर दी. नौकर राजन को रस्सी से बांध दिया गया. हत्या के बाद आरोपी घर से कीमती ज्वैलरी और लाखों रुपए कैश लेकर फरार हो गए. उसके बाद से नौकर रोशन भी फरार हो गया. घर के किसी परिजन ने करीब 3 बजे इस वारदात की सूचना पुलिस और पति को दिया.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की लाश के पास ही नौकर राजन रस्सी से बांधा हुआ था. यह मामला सीधे तौर पर लूट के इरादे से हुई हत्या का लग गया. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी नौकर रोशन और मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लूटा का माल बरामद कर लिया गया है. नौकर का वेरिफिकेशन नहीं हुआ था.