तमाम सरकारी कोशिशों और जागरुकता अभियानों के बावजूद भी दहेज हत्या नहीं रुक रही है. ताजा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है. यहां ससुराल के लोगों ने दहेज की खातिर 35 साल की एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी.
थाना प्रभारी डीके शर्मा ने बताया कि मोहम्मदपुर गांव में कोमल नाम की विवाहित महिला अपने ससुराल में घर की छत से लटकी हुई मिली. मृतिका के भाई मोहित ने उसके ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या की शिकायत दर्ज कराई है.
मृतिका के भाई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल कोमल का पति सचिन, उसके ससुर सोमपाल, सास राजकुमारी और ननद गुड्डी ने उसकी बहन से पांच लाख रुपये की मांग की थी. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर फरार आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.