यूपी के बस्ती में एक बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी को एक हजार रुपये की सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवा दी. मृतक को उसकी पत्नी के अवैध संबंधों की भनक लग गई थी, जिसके चलते उनमें झगड़ा भी हुआ था. पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और मां को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले मुंडरेवा थाना क्षेत्र के बनकसही गांव के पास हाईवे के किनारे रामवृक्ष का शव मिला था. मृतक के मुंह पर लगे चोट के निशान देखकर पुलिस ने किसी साजिश की आशंका के चलते अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया था. इस मामले की जांच में जुटी थी.
रात को चुपके से आ जाता था प्रेमी
दरअसल रामवृक्ष की पत्नी नीलम के ज्वाला नाम के युवक के साथ अवैध संबंध थे. ज्वाला रात के समय नीलम के घर आता रहता था. उनके अवैध संबंधों के बारे में भनक लगने पर रामवृक्ष ने इसका विरोध, जिसे लेकर उनमें कहासुनी हुई. प्यार में पति को रोड़ा बनते देख पत्नी ने हत्या की साजिश रच दी.
हत्या की साजिश में शामिल थी सास
अपने पति रामवृक्ष को रास्ते से हटाने के लिए नीलम ने अपने आशिक ज्वाला को एक हजार रुपये में हत्या की सुपारी दे डाली. इसमें नीलम की मां भी शामिल हो गई. तीनों ने मिलकर 27 तारीख को रामवृक्ष की गला दबाकर हत्या कर दी. पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर कई वार किए थे.