scorecardresearch
 

पति की हत्या कर पूरी रात शव के साथ सोती रही महिला, ऐसे हुआ खुलासा

छत्तीसगढ़ के धमतरी के बांसपारा की एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और पूरी रात बिस्तर पर उसके शव के साथ सोई रही. अगली सुबह उसने पड़ोसियों के बीच पति के छत से गिरने के कारण मौत होने की कहानी बना डाली. लेकिन शव के पोस्टमार्टम के बाद, जो खुलासा हुआ उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के धमतरी के बांसपारा की घटना
छत्तीसगढ़ के धमतरी के बांसपारा की घटना

छत्तीसगढ़ के धमतरी के बांसपारा की एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और पूरी रात बिस्तर पर उसके शव के साथ सोई रही. अगली सुबह उसने पड़ोसियों के बीच पति के छत से गिरने के कारण मौत होने की कहानी बना डाली. लेकिन शव के पोस्टमार्टम के बाद, जो खुलासा हुआ उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दैनिक भास्कर के मुताबिक, साल 2005 में संतोष राव सोलंके ने रायपुर की नीतू राव के साथ शादी की थी. 2011 में दोनों के बीच विवाद हुआ, तब वह अपने मायके रायपुर चली आई और थाने में पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की रिपोर्ट लिखवा दी. इसके बाद परिजनों की कोशिश के बाद दोनों के बीच समझौता हुआ और दोनों फिर एक साथ रहने लगे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, बीते 4 अगस्त को संतोष राव जब शराब के नशे में घर पहुंचा, तब दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद संतोष बाड़ी की ओर गया, तब नीतू ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और लकड़ी से उस पर जमकर वार किया. इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसे कमरे में लाकर बिस्तर पर सुला दिया. पूरी रात पति के बगल में सोती रही.

सुबह होते ही उसने रोना शुरू कर दिया और पड़ोसियों को बताया कि उसके पति की छत से गिरने की वजह से मौत हो गई है. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संतोष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डॉक्टरों की ओपिनियन रिपोर्ट से इस मामले का खुलासा हो गया. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement