राजधानी दिल्ली में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने अधेड़ उम्र के पति की हत्या कर दी. इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए पति द्वारा आत्महत्या की जाने की झूठी कहनी भी सुनाई. लेकिन पुलिस को उसकी कहानी में जरा भी सच्चाई नजर नहीं आई और सख्ती से की गई पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस का कहना है कि महिला और उसके पति में 20 साल का अंतर था और इनकी कोई औलाद भी नहीं थी. महिला की उम्र 30 साल है और वह अपनी शादी के खुश नहीं थी. जिसकी वजह से उसने अपने प्रेमी वीरू वर्मा और करण के साथ मिलकर अपने पति को मारने की योजना बनाई.
प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा
महिला अपने प्रेमी वीरू से शादी करना चाहती थी. जबकि करण बुध विहार इलाके में महिला और उसके पति के साथ उनके घर में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि महिला का पति मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया में काम करता था. पति को नींद की गोलियां खिलाने के बाद महिला ने कथित तौर पर करण की मदद से अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
बाद में महिला अपने मृत पति को अस्पताल ले गई और डॉक्टरों को बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है. हालांकि, उन पर शक होने के कारण डॉक्टरों ने पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस तीनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला के घर पहुंचने पर पुलिस को आत्महत्या की ओर इशारा करने वाले कोई सबूत नहीं मिले और करण और महिला के बयान भी अलग-अलग थे. जांच में पता चला कि महिला वीरू वर्मा से शादी करना चाहती थी और अपने पति की संपत्ति हासिल करना चाहती थी. इसलिए इस वारदात को अंजाम दिया गया.