scorecardresearch
 

गोवा में 20 साल से एक कमरे में ‘‘बंद’’ महिला को गया बचाया

गोवा में एक अपने माता-पिता के घर में 20 साल से एक कमरे में बंद महिला को बचाया गया. महिला को ‘‘असामान्य व्यवहार’’ के चलते कमरे में बंद किया गया था.

Advertisement
X
20 साल तक कमरे में बंद रखी गई महिला
20 साल तक कमरे में बंद रखी गई महिला

Advertisement

गोवा में एक अपने माता-पिता के घर में 20 साल से एक कमरे में बंद महिला को बचाया गया. महिला को ‘‘असामान्य व्यवहार’’ के चलते कमरे में बंद किया गया था.पुलिस ने बताया कि महिला को एक अंधेरे कमरे में बंद किया गया था. एक एनजीओ के पुलिस को जानकारी देने के बाद उसे वहां से रिहा करवाया गया.

ये थी घटना

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘50 वर्षीय महिला को उसके माता-पिता के घर में उसके दो भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों ने एक अंधेरे कमरे में बंद कर रखा था. एक खिड़की के जरिए उसे खाना एवं पानी दिया जाता था.’’ ऐसा कहा जा रहा है कि महिला का व्यवहार सामान्य नहीं था. इसी के चलते ऐसा किया गया.

पुलिस ने बताया कि महिला के असामान्य व्यवहार करने के बाद परिवार वालों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था. पुलिस महिला को चिकित्सीय जांच के लिए ले गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘अभी मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है. महिला के परिवार वालों का बयान दर्ज किया जा रहा है.’’

Advertisement
Advertisement