उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी अभिषेक गुप्ता का जैन मंदिर के पास कपड़े का शोरूम है. कुछ समय पहले उसके शोरूम पर एक युवती खरीदारी के लिए आई थी. शोरूम में हुई इस मुलाकात के बाद से दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई.
बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे दोनों में नजदिकियां बढ़ीं और दोनों दिल्ली और नैनीताल घूमने गए. युवती के मना करने के बाद भी अभिषेक ने शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद एक होटल में भी पति-पत्नी के रूप में रुके. यह सिलसिला जारी रहा.
दोनों के परिजनों को जब इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन लोगों ने क्लीन चिट दे दी. दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे. लेकिन दो दिन पहले अभिषेक ने शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता ने समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं माना तो उसने केस दर्ज करा दिया.