बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में 21 वर्षीय महिला के साथ एक नर्सिंग अर्दली ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के बाद आरोपी उमेद सिंह यादव को रविवार रात अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती अपनी गर्भवती बहन की देखभाल के लिए वहां थी. रविवार रात करीब 10 बजे वह अपने जीजा के साथ वार्ड में थी.
पीड़िता के अनुसार, उसी समय उमेद सिंह यादव आया और उसे पकड़ने का प्रयास किया. उसने विरोध किया और उसे धक्का दे दिया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को गाली दी. जब पीड़िता का जीजा उसके बचाव में आया तो आरोपी ने उसे भी धमकी दी. इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया.