scorecardresearch
 

OLA कैब में गायिका से छेड़छाड़, भागने पर ड्राइवर ने किया पीछा

रास्ते में उसने एक युवक से मदद मांगी लेकिन वह भी पीड़िता को वहीं छोड़ निकल गया. जिसके बाद एक बार फिर रवि ने पीड़िता को पकड़ लिया. पीड़िता ने रवि से कहा कि उसने पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस किसी भी वक्त यहां पहुंचती होगी.

Advertisement
X
आरोपी कैब ड्राइवर की तलाश जारी है
आरोपी कैब ड्राइवर की तलाश जारी है

Advertisement

बंगलुरु में एक बार फिर ओला कैब ड्राइवर द्वारा एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. आरोपी कैब ड्राइवर अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती पेशे से गायिका है. पीड़िता ने बताया, 28 अप्रैल की रात वह अपने दोस्तों के साथ खाने के बाद घर जाने के लिए निकली थी. उसने ओला कैब बुक की. उसके दोस्त उसे कैब तक छोड़ने आए थे. कैब ड्राइवर का नाम रवि कुमार था.

कुछ दूर पहुंचते ही आरोपी रास्ता खराब होने का बहाना बनाते हुए युवती को एक सुनसान जगह ले गया. रवि ने गाड़ी रोकी और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. किसी तरह पीड़िता उसके चंगुल से बचकर वहां से भाग निकली. आरोपी ड्राइवर उसका पीछा करने लगा.

Advertisement

रास्ते में उसने एक युवक से मदद मांगी लेकिन वह भी पीड़िता को वहीं छोड़ निकल गया. जिसके बाद एक बार फिर रवि ने पीड़िता को पकड़ लिया. पीड़िता ने रवि से कहा कि उसने पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस किसी भी वक्त यहां पहुंचती होगी.

पीड़िता की बात पर यकीन करते हुए रवि उसे छोड़ वहां से भाग निकला. जिसके बाद कुछ दूर आगे बढ़ते ही पीड़िता को एक हॉस्पिटल नजर आया. हॉस्पिटल प्रशासन की मदद से पीड़िता अपने घर सही-सलामत पहुंच सकी. अगले दिन पीड़िता ने पुलिस और ओला कैब मैनेजमेंट से आरोपी कैब ड्राइवर रवि की शिकायत की.

मैनेजमेंट ने फौरन आरोपी रवि कुमार को कंपनी से निकाल बाहर किया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कैब ड्राइवर रवि कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता को जल्द आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है.

Advertisement
Advertisement