दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव उसके ही घर में पंखे से लटका मिला. मृतका के परिजनों ने उसके पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतका की बेटी ने पुलिस को चौंकाने वाली बातें बताईं हैं.
मामला गुड़गांव के लक्ष्मण विहार फेस-1 इलाके का है. मृतका का नाम अनुपम (40) था. तकरीबन 10 साल पहले अनुपम की शादी हुई थी. अनुपम के तीन बच्चे (दो बेटियां और एक बेटा) हैं. मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल वाले अक्सर अनुपम को दो लड़कियां पैदा करने के लिए ताना मारते थे.
अनुपम के साथ मारपीट भी की जाती थी. दो दिन पहले अचानक उन्हें अनुपम के आत्महत्या करने की खबर मिली. जब वह लोग वहां पहुंचे तो अनुपम का शव पर बेड पर पड़ा हुआ था और उसके हाथों पर नील पड़े हुए थे. मृतका के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
मृतका की बड़ी बेटी ने पुलिस को बताया, 'मम्मी और पापा के बीच अक्सर झगड़ा होता था. शनिवार दोपहर भी उनके बीच झगड़ा हुआ. पापा ने मम्मी को डंडे से मारा था. अक्सर पापा मम्मी को थप्पड़ भी मारा करते थे. सुबह पापा ने ही पंखे से लटकी मम्मी को उतारा और उसके बाद पड़ोसियों को बुलाया.'
पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है. गुड़गांव पुलिस प्रवक्ता रविन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट मिलने के बाद साफ हो जाएगा कि अनुपम की मौत आखिर कैसे हुई.