scorecardresearch
 

महिला को निर्वस्त्र कर सरेआम गांव में घुमाया

मध्य प्रदेश के भिंड में लोगों ने एक महिला को निर्वस्त्र करके उसके साथ जमकर मारपीट की है. लोगों का इससे भी मन नहीं भरा तो उसके बाल काटकर गांव में सरेआम घुमाया. महिला का गुनाह बस इतना था कि उसके बेटे ने दूसरे समुदाय की लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली थी. महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के भिंड में लोगों ने एक महिला को निर्वस्त्र करके उसके साथ जमकर मारपीट की है. लोगों का इससे भी मन नहीं भरा तो उसके बाल काटकर गांव में सरेआम घुमाया. महिला का गुनाह बस इतना था कि उसके बेटे ने दूसरे समुदाय की लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली थी. महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला के बेटे ने एक लड़की से उसके अभिभावकों की सहमति के बिना कोर्ट मैरिज की थी. लड़का कल ही अपनी पत्नी के साथ घर लौटा था. इसकी जानकारी जब लड़की के अभिभावकों के समुदाय को मिली तो कुछ लोग जबरन लड़के घर में घुस गए. वहां लड़की नहीं मिलने पर नाराज हो गए. इसके बाद लड़के की मां को घर से घसीटकर निकाल लिया.

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि महिला को निर्वस्त्र कर उससे जमकर मारपीट की और उसके बाल काट कर उसे कस्बे में घुमाया. इसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए. परिजन महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है. इसके बाद पीड़िता के पति की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी मुरली मनोहर, रवि, रामप्रकाश, जयसिंह और विजयलक्ष्मी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323 और 506 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस महिला को निर्वस्त्र कर सार्वजनिक रूप से घुमाने संबंधी आरोप की जांच कर रही है. मौके से महिला के कपड़े और काटे गए बाल भी बरामद किए गए हैं. इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भिंड के पुलिस अधीक्षक को जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजने को कहा है. लहार से कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है. इस मामले में भयंकर लापरवाही बरती जा रही है. घटना से गांव में भी रोष है.

Advertisement
Advertisement