महिलाओं के साथ यौन अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे. दिल्ली से सटे फरीदाबाद के नामी गिरामी हॉस्पिटल में अब एक महिला मरीज से छेड़खानी का मामला सामने आया है. हॉस्पिटल स्टाफ पर मामले को दबाने का भी आरोप लगा है. हालांकि युवती के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने आखिरकार हॉस्पिटल के आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि मामला फरीदाबाद के सेक्टर 16 में स्थित मेट्रो हॉस्पिटल का है. पीड़ित युवती पिछले कुछ दिन हॉस्पिटल में भर्ती थी और घटना वाले दिन डिस्चार्ज हो रही थी. जानकारी के मुताबिक, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद महिला मरीज घर जाने की तैयारी में ही थी कि अचानक उसके पेट में दर्द उठा.
महिला ने जब पेट दर्द की शिकायत की तो वार्ड में मौजूद नर्सिंग स्टाफ अशोक ने चेक करने के बहाने युवती से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की. महिला मरीज ने जब इसका विरोध किया तो वह भागने लगा. लेकिन युवती के परिवार वालों ने आरोपी स्टाफ को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे का है. परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ से आरोपी वार्ड ब्वॉय की शिकायत की, लेकिन हॉस्पिटल स्टाफ ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी और करीब 3 घंटे तक मामले को दबाने की कोशिश की.
आखिर पीड़िता के परिजन खुद ही पुलिस के पास पहुंच गए और शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी को कोर्ट के सामने पेश कर दिया. बताते चलें कि एक सप्ताह पहले हैदराबाद से भी इसी तरह की घटना सामने आई.
हैदराबाद के उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल के एक वार्ड बॉय ने हॉस्पिटल में इलाज कराने आई एक महिला से रेप किया और इस दौरान हॉस्पिटल में तैनात होमगार्ड मूकदर्शक बना यह सब कुछ होता देखता रहा. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी वार्ड बॉय ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, महिला पति द्वारा शराब पीकर अपने साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाने बजरंग हिल्स पुलिस स्टेशन गई थी. वहां से महिला को मेडिकल करवाने के लिए उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल भेज दिया गया. लेकिन वहां महिला के साथ उल्टे रेप की वारदात को अंजाम दिया गया.