दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-39 में एक युवती ने एक व्यक्ति पर उसे बेहोश कर चलती कार में उससे रेप करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़िता एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है. यह मामला करीब 2 साल पुराना बताया जा रहा है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रभारी निरीक्षक अनवीश दीक्षित ने बताया कि मामूरा गांव में रहने वाली युवती एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है. उसका आरोप है कि 29 नवंबर वर्ष 2015 को वह किराये का मकान ढूंढ़ने के लिए पर्थला गांव के रहने वाले जयवीर यादव के यहां गई थी. उस समय उसकी तबियत खराब थी. जयवीर ने उसे दिल्ली में इलाज का भरोसा दिलाया.
पीड़िता के मुताबिक, जयवीर अगले दिन उसे अपनी कार में लेकर दिल्ली के लिए चला. एमिटी यूनिवर्सिटी के पास आरोपी ने अश्लील हरकत शुरू कर दी. युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसके मुंह पर नशीले पदार्थ वाला रुमाल रखकर उसे बेहोश कर दिया. जब युवती को होश आया तो वह हरियाणा के सूरजकुंड क्षेत्र में थी.
इस मामले की शिकायत उसने 2015 में ही दिल्ली के दरियागंज थाने में कराई. यह घटना नोएडा की है, इसलिए नोएडा की पुलिस ने अब जाकर इस मामले को अपने यहां दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपी जयवीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
बिहार में बाप ने बेटी से किया रेप
बिहार के पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है. यहां एक वहशी पिता अपनी 13 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर उसके साथ पिछले तीन साल से रेप करता रहा. पड़िता की मां ने जब इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, तब इसका खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
डरा-धमकाकर सुलाता था पास
पुलिस के मुताबिक, पूर्णिया के गुलाबबाग क्षेत्र का रहने वाला एक वहशी पिता रात में अपनी बेटी को अपने डरा-धमकाकर अपने पास सुलाता था और उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था. आरोपी ने पीड़िता को इस बात की जानकारी किसी को नहीं देने की हिदायत दी थी. तीन साल से यह सब सहन कर रही नाबालिग के सब्र का बांध जब टूट गया.