उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दबंग ने बंदूक की नोक पर एक महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला. आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
बलात्कार की यह घटना एटा के नगलादीप गांव की है. एटा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला ने उसके साथ बलात्कार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.
महिला ने पुलिस को बताया कि बीती चार जुलाई की रात वह अपने घर में अकेली थी. उसके पति घर से बाहर गए हुए थे. उसी रात गांव का ही राजीव नामक दबंग महिला के घर में घुस आया. और उसने बंदूक दिखाकर महिला के साथ बलात्कार किया.
वारदात के बाद आरोपी ने महिला को इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया. पहले तो महिला ने डर की वजह से किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में उसने पुलिस से शिकायत करने का मन बना लिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. महिला का चिकित्सा जांच कराई जा रही है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.