जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक महिला ने सेना के जवान पर रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, 6 इंजीनियर्स रेजिमेंट का जवान हक नवाज इन दिनों कश्मीर में तैनात है. मंगलवार को वह छुट्टी पर था. रात में वह मंढेर तहसील के मनकोट इलाके के एक घर में घुस गया. वहां घर में एक महिला को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया.
पुलिस ने बताया कि रेप के बाद जवान ने महिला को इस घटना के बारे में किसी से नहीं बताने की धमकी दी. इसके बाद वह वहां से भाग गया. पीड़िता ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.