यूपी के रामपुर में एक शिक्षक पर शादी का झांसा देकर छह साल तक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है. इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ महिला थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी शिक्षक फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आशा के पद पर तैनात रहते हुए शिक्षक रमेश चन्द्र से उसके प्रेम संबंध हो गए थे. रमेश ने दिखावे के लिए मंदिर में उससे शादी कर ली. दोनों किराए के एक मकान में साथ रहने लगे.
दो बार जबरन कराया गर्भपात
पीड़िता ने बताया कि दोनों करीब छह साल तक साथ रहे. इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन उसका गर्भपात करा दिया गया. रमेश के संदिग्ध आचरण पर उसको शक हुआ, तो उसने शिकायत की. इस पर आरोपी ने उसे मारपीट कर खामोश करा दिया.
रंगे हाथ पकड़ा गया शिक्षक
आरोपी शिक्षक रमेश पीड़िता को छोड़कर कई दिनों तक बाहर रहता था. एक दिन उसका पीछा करने पर उसकी पोल खुल गई. पीड़िता ने उसे रंगे हाथ पहली पत्नी के साथ पकड़ लिया. इसका विरोध करने पर रमेश ने पीड़िता को ही छोड़ दिया. इसके बाद उसने एसएसपी को आपबीती बताई.