पंजाब के मोगा जिले में शादी का झांसा देकर एक युवक ने चार साल तक एक महिला के साथ बलात्कार किया. जब आरोपी ने उस महिला से शादी करने से इनकार कर दिया, तब महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.
मोगा निवासी 28 वर्षीय महिला ने पुलिस थाने जाकर बताया कि जालंधर के नूर महल इलाके में रहने वाले संदीप कुमार ने उससे शादी का झूठा वादा किया था. वह शादी का झांसा देकर चार साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.
जब महिला ने आरोपी पर शादी के दबाव बनाया तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद महिला की हिम्मत जवाब दे गई और उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. मामला सामने आने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.