मुंबई के पाल्म बीच रोड पर सूटकेस में बंद युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव छत-विछत और उसका सिर धड़ से अलग था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. इस मामले की जांच चल रही है.
जानकारी के मुताबिक, चाणक्य मरीन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के पास पाल्म बीच रोड पर संदिग्ध हालत में एक सूटकेस पड़ा था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस अपने कब्जे में ले लिया. सूटकेस जब खोला गया तो सभी दंग रह गए. उसके अंदर 20-25 साल की युवती का छत-विछत शव था.
आशंका है कि हत्या के बाद युवती के सिर को काटा गया है. इसके बाद उसे सूटकेस में बंद कर फेंक दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. सगरी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 172/17 और 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है.