उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक विवाहिता ने खुद को आग लगा ली. महिला को घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दिल दहला देने वाली यह घटना सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर इलाके में हुई. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जगदीश शर्मा ने बताया कि फतेहपुर थाना अन्तर्गत ग्राम मुजफ्फरपुर में रहने वाली रीता का अपने पति मन्नू से आए दिन विवाद होता रहता था.
कई बार घरवालों ने मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन गृह क्लेश शांत नहीं हुआ. जिसके चलते गुरुवार को मन्नू की पत्नी रीता ने अपने उपर मिट्टी का तेल छिडककर आग लगा ली. जिससे वह बुरी तरह झुलस गई.
घटना के बाद ससुरालीजन उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में ले गए. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में मृतका के ससुरालवालों से पूछताछ की जा रही है.
उधर, एक अन्य मामले में सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र के ग्राम लालवाला निवासी संदीप की 26 वर्षीय पत्नी राखी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. संदीप और राखी की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी.
पुलिस ने पाया कि राखी ने अपनी चुन्नी से ही अपना गला घोंटकर आत्महत्या कर ली. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जगदीश शर्मा ने बताया कि मृतका राखी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. इस मामले में ससुरालवालों से पूछताछ की जा रही है.