यूपी के फतेहपुर में छोटी बहन के साथ छेड़खानी रोकने पर मनचलों ने बड़ी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव की है. यहां एक महिला अपने मायके आई हुई थी. गांव के कुछ दबंग उसके सामने ही उसकी छोटी बहन से छेड़छाड़ करने लगे. उसने जब विरोध किया, तो नाराज मनचलों ने उसे गोली मार दी.
पीड़िता के मुताबिक, गांव के ये दबंग आए दिन लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं. उसकी बड़ी बहन के साथ भी वे ऐसा करते थे. इसी से परेशान होकर उसके पिता बड़ी बहन की शादी जल्दी कर दी थी. उसकी शादी के बाद मनचले उसके साथ अश्लील हरकते करने लगे थे.
पुलिस अधीक्षक राजीव महलोत्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार ने तहरीर दी है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने उनकी बड़ी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.