साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना इलाके में एक महिला की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. वारदात सोमवार शाम उस वक्त हुई जब महिला अपने घर वापस लौट रही थी. पुलिस हमलावर की पहचान की कोशिशों में जुटी है.
मृतका का नाम संतोषी (40) था. पति से अलग होने के बाद संतोषी प्रेम गली कॉलोनी में अपने बच्चों के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि उसका पति राजस्थान में रहता है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम संतोषी घर जाने के लिए निकली थी.
जैसे ही वह त्यागराज स्टेडियम के गेट नंबर-1 के पास पहुंची, अज्ञात हमलावर ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. संतोषी की चीख-पुकार सुनकर स्टेडियम के गार्ड जब तक वहां पहुंचे हमलावर वहां से फरार हो चुका था. हमलावर वारदात में इस्तेमाल चाकू मौके पर ही छोड़कर भाग निकला.
एडिशनल डीसीपी चिन्मय विसवाल ने बताया कि महिला पर चाकू से 5 बार वार किए गए. हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही संतोषी की मौत हो गई. पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस स्टेडियम के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावर की पहचान हो सके.