मुंबई में एक महिला ने अपनी पूर्व समलैंगिक पार्टनर पर केस दर्ज करवाया है. महिला की 45 वर्षीय पूर्व पार्टनर ने सोशल मीडिया पर उसकी न्यूड फोटो पोस्ट की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुलुंड के नावघर पुलिस स्टेशन में इसी साल 4 फरवरी को इस मामले से संबंधित एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मामला समलैंगिक महिलाओं से जुड़ा हुआ था. दरअसल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला केस है, जिसमें समलैंगिक पार्टनर की शिकायत की गई है.
एक साथ रह रही थीं दोनों महिलाएं
जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाएं काफी लंबे समय से एक-दूसरे को जानती हैं और शहर के एक मशहूर पैथॉलाजी सेंटर में साथ ही काम करती हैं. इनमें से एक महिला पूर्व में विवाहित थी, लेकिन शादी टूटने के बाद दोनों महिलाओं की नजदीकियां बढ़ी और बाद में दोनों ने मुलुंड के एक घर में साथ रहना शुरू कर दिया. 6 महीने पहले दोनों महिलाओं के संबंधों में दरार पड़नी शुरू हो गई.
दो साल से फेसबुक पर शेयर हो रही थीं तस्वीरें
इसी दौरान पीड़ित महिला को यह पता चला कि पिछले दो साल से उसकी तस्वीरों का इस्तेमाल फेसबुक पर किया जा रहा है. वहीं पिछले साल 21 नवंबर को शिकायतकर्ता महिला को यह भी पता चला कि आरोपी महिला ने उसकी न्यूड तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की हैं. इतना ही नहीं, आरोपी ने अपने वॉट्सएप अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर में भी उसकी आपत्तिजनक फोटो लगाईं थीं.
बाथरूम में नहाने के दौरान ली गई थीं न्यूड तस्वीरें
पीड़ित महिला का कहना है कि उनकी न्यूड तस्वीरें बाथरूम में नहाने के दौरान ली गई. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था. जिसके बाद आरोपी पार्टनर ने इन तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी दी और घर छोड़कर चली गई. पीड़िता ने कहा, कई बार कहने के बाद भी जब आरोपी महिला ने उसकी तस्वीरें नहीं दी तो उन्होंने शिकायत करना ही बेहतर समझा.
अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. आरोपी महिला ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन पुलिस के विरोध के बाद उसकी याचिका खारिज कर दी गई. पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाएं एक ही जगह पर काम करती हैं ऐसे में पीड़िता को परेशानी हो सकती है. बताते चलें कि पुलिस आरोपी महिला को सोमवार को ही गिरफ्तार करने वाली थी, लेकिन सूरज डूब जाने के कारण ऐसा नहीं हो सका. वहीं आरोपी महिला के पास से अभी तक मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है.