यूपी में एक लालची परिवार को दहेज चाहिए था, बहू दहेज नहीं ला पाई तो उसे इसकी बेहद खौफनाक सजा दी गई. पीड़िता को उसके पति और ससुर-सास ने सिर मुंडवा कर घर से निकाल दिया. पीड़िता अपनी नौ माह की बच्ची के साथ मायके पहुंची. पुलिस केस की जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी शबनम का करीब दो साल पहले डूडा कॉलोनी निवासी कासिम से निकाह हुआ था. पेशे से रिक्शा चालक कासिम और उसका परिवार शादी के कुछ महीनों बाद कभी फ्रिज तो कभी पैसों की मांग करने लगा.
मांग पूरी न होने पर शबनम को तलाक की धमकी देने के साथ मारपीट की जाने लगी. शबनम की मानें तो रविवार रात उसके ससुराल वालों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और फिर उसे गंजा कर दिया. ससुरालियों ने उसके कपड़े फाड़कर उसे घर से बाहर निकाल दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस भी शबनम को दोषी ठहराते हुए थाने ले जाने लगी. शबनम के परिजनों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने शबनम को छोड़ दिया. शबनम ने बेगमात रॉयल फैमिली ऑफ अवध के महिला प्रकोष्ठ से शिकायत की.
रॉयल फैमिली ऑफ अवध की अध्यक्ष फरहाना मालिकी ने बताया कि पारा थाने में FIR दर्ज कराई गई है. साथ ही उन्होंने इस मामले को महिला आयोग के सामने रखने की बात कहते हुए शबनम को इंसाफ दिलाने की बात कही.
शबनम अब किसी भी सूरत में ससुराल नहीं लौटना चाहती है. शबनम ने अपने ससुर पर धोखाधड़ी कर मकान हड़पने का आरोप भी लगाया है. फिलहाल केस की तफ्तीश जारी है. पुलिस पीड़ित परिवार को जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है.