बिहार के मधेपुरा में एक गांव में पंचायत ने ऐसा तुगलती फरमान सुनाया जिस जानकर आप भी शर्मसार हो जाएंगे. दरअसल सदर थाना क्षेत्र के राजपुर गावं में पंचायत ने एक महिला को बदलचलन होने के आरोप में तब तक पिटवाया जब तक कि वो बेहोश नहीं हो गई. अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
पंचायत के आदेश पर महिला को लोगों ने बुरी तरह पीटा. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला पर कुछ ग्रामीणों ने बदचलन होने का आरोप लगाया था. उन लोगों ने महिला को रात के अंधेरे में खेत में पकड़ा और पूरे गांव में ये बात बताई गई. इसके बाद महिला की पिटाई की तैयारी की गयी.
सुबह में महिला के ऊपर पंचायत की गई और महिला को वहां हाजिर किया गया. फिर पंचायत के आदेश पर सभी आरोपियों ने कच्चे बांस की लाठी (कर्ची) को आग में गर्म किया गया और उससे महिला की जमकर पिटाई की गई. इस दौरान महिला के कपड़े भी खुल गए और लोगों ने उसे तब तक पीटा जब तक वो बेहोश नहीं हो गई.
महिला के बेहोश होने के बाद कुछ लोग बीच बचाव करते हुए नजर आए. इसके बाद महिला को उठा कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित महिला ने बताया कि रात में करीब 10 बजे वह शौच के लिए घर के पास मक्के की खेत में गयी थी. इसी दौरान गांव के शंकर दास, पिंटू दास, प्रदीप दास और अभय दास ने उसे पकड़ लिया और पूछने लगा मक्के के खेत में तुम्हारे साथ कौन है?
महिला ने कहा, जब मैंने बताया कि कोई नहीं है तो वे लोग मेरे साथ मारपीट करने लगा. पीड़ित ने कहा कि इन लोगों से पहले से भी उसका विवाद रहा है. अब पंचायत में महिला के साथ मारपीट का वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: