scorecardresearch
 

बिहार: पंचायत का तुगलकी फरमान, बदलचन होने के शक में लोगों ने महिला को बेहोश होने तक पीटा

बिहार के मधेपुरा में एक महिला के बदचलन होने के शक में पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया जिसके बाद लोगों ने महिला को बेहोश होने तक बुरी तरह पीटा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
लोगों ने महिला को पीट-पीटकर किया घायल.
लोगों ने महिला को पीट-पीटकर किया घायल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के मधेपुरा में पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान
  • बदचलन होने के शक में लोगों ने महिला को बेहोश होने तक पीटा

बिहार के मधेपुरा में एक गांव में पंचायत ने ऐसा तुगलती फरमान सुनाया जिस जानकर आप भी शर्मसार हो जाएंगे. दरअसल  सदर थाना क्षेत्र के राजपुर गावं में पंचायत ने एक महिला को बदलचलन होने के आरोप में तब तक पिटवाया जब तक कि वो बेहोश नहीं हो गई. अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

पंचायत के आदेश पर महिला को लोगों ने बुरी तरह पीटा. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला पर कुछ ग्रामीणों ने बदचलन होने का आरोप लगाया था. उन लोगों ने महिला को रात के अंधेरे में खेत में पकड़ा और पूरे गांव में ये बात बताई गई. इसके बाद महिला की पिटाई की तैयारी की गयी. 

सुबह में महिला के ऊपर पंचायत की गई और महिला को वहां हाजिर किया गया. फिर पंचायत के आदेश पर सभी आरोपियों ने कच्चे बांस की लाठी (कर्ची) को आग में गर्म किया गया और उससे महिला की जमकर पिटाई की गई. इस दौरान महिला के कपड़े भी खुल गए और लोगों ने उसे तब तक पीटा जब तक वो बेहोश नहीं हो गई.

महिला के बेहोश होने के बाद कुछ लोग बीच बचाव करते हुए नजर आए. इसके बाद महिला को उठा कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित महिला ने बताया कि रात में करीब 10 बजे वह शौच के लिए घर के पास मक्के की खेत में गयी थी. इसी दौरान गांव के शंकर दास, पिंटू दास, प्रदीप दास और अभय दास ने उसे पकड़ लिया और पूछने लगा मक्के के खेत में तुम्हारे साथ कौन है? 

Advertisement

महिला ने कहा, जब मैंने बताया कि कोई नहीं है तो वे लोग मेरे साथ मारपीट करने लगा. पीड़ित ने कहा कि इन लोगों से पहले से भी उसका विवाद रहा है. अब पंचायत में महिला के साथ मारपीट का वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement