दिल्ली में एक बार फिर रोड रेज का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन लोगों ने एक महिला और उसके पति की सरेआम जमकर पिटाई की. उन लोगों ने पीड़ितों की कार में तोड़फोड़ की और उसके बाद महिला को सड़क पर घसीटा. साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए.
दिल दहला देने वाली रोड रेज की यह वारदात दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ रोड की है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इस पूरी घटना के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही. दरअसल, रविवार देर रात वहां सड़क पर दो कारों के बीच मामूली टक्कर हो गई.
इसके बाद आल्टो कार में सवार तीन पढ़े लिखे लोगों ने बिना कुछ कहे सुने ही दूसरी कार में सवार चालक और उसकी पत्नी पर धावा बोल दिया. कार में उनके तीन बच्चे भी मौजूद थे. उन तीनों ने चालक और उसकी पत्नी की जमकर पिटाई की और सरेआम महिला को सड़क पर घसीट घसीट कर पीटा. महिला के कपड़े भी फाड़ दिए.
पीड़ित महिला और उसके पति के मुताबिक उनका पूरा परिवार यूपी की तरफ जा रहे थे. तभी द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास नजफगढ़ रोड पर अचानक उनकी टैक्सी कार के आगे चल रही एक आल्टो कार से टकरा गई क्योंकि आल्टो कार ने अचानक ब्रेक लगाए थे. इसी के बाद उस कार में बैठे तीन व्यक्तियों ने इन लोगों पर हमला कर दिया.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन बिंदापुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैक्सी कार होने की वजह से चालक को ही दोषी करार दे दिया. इतना ही नहीं समझौते के तौर पर तीन हजार रुपये भी आल्टो कार सवार लोगों को दिलवा दिए.
लेकिन आल्टो कार सवार लोगों का जब इससे भी दिल नहीं भरा तो, उन्होंने पुलिस के सामने ही मौके पर खड़ी टैक्सी का शीशा तोड़ दिया और पुलिस के सामने ही दबंग आरोपियों ने सरेआम महिला और उसके पति की पिटाई शुरु कर दी. आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया. और पुलिस खड़ी होकर तमाशा देखती रही.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस मूक दर्शक बनकर महिला को पिटते हुए देखती रही और बाद में राहगीरों के विरोध करने पर पुलिस हरकत में आई. उसके बाद मौके से दो आरोपियों को पकड़ लिया गया जबकि उनका तीसरा साथी भागने में कामयाब हो गया.
फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.