यूपी के आगरा में पत्नी का व्हाट्सएप और कॉल रिकॉर्ड चेक करना एक पति के लिए काफी महंगा साबित हुआ. इस बात से नाराज पत्नी ने अपने पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमला करने के बाद पत्नी वहां से भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन रिश्तेदारों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला शनिवार रात जिले के खेरागढ़ के भीलवाली गांव का है. पत्नी के हमला करने के बाद घायल पति नेत्रपाल (21) को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. नेत्रपाल के सिर पर कई टांके लगे हैं. उसकी शादी नीतू (19) से तीन साल पहले 2014 में हुई थी. नीतू का अफेयर किसी से होने की वजह से दोनों अलग रहते थे.
घायल नेत्रपाल के बताया कि पिछले महीने नीतू एक फैमिली फंक्शन में उसके घर आई थी. शनिवार को उसने अपनी पत्नी नीतू को व्हाट्सऐप पर बात करते देखा, तो नाराज नेत्रपाल ने नीतू से उसका फ़ोन मांगा तो वह भड़क गई और उसको दूर रहने के लिए कहा. नेत्रपाल ने उसका फोन लेने की कोशिश की, तो गुस्से में आकर उसके सिर पर हंसिया से हमला कर दिया.
नेत्रपाल के पिता राजीव सिंह के मुताबिक, नीतू का दूसरी जाति के किसी व्यक्ति के साथ अफेयर है. यह बात नीतू के परिजनों ने शादी के समय नहीं बताई थी. इस बारे मे पता लगने पर लड़के के पिता ने अपनी बहू नीतू को इस बात पर सोचने और नेत्रपाल के साथ जिंदगी बिताने को कहा था. लेकिन नीतू नहीं मानी, उसने अपना अफेयर जारी रखा.
पुलिस के मुताबिक, हमला करने के बाद नीतू ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ भागने की कोशिश की, लेकिन नेत्रपाल के रिश्तेदारों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में नीतू ने बताया कि उसके पति ने उसे फंसाने के लिए खुद पर हमला किया है. हालांकि, घटना के बाद कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. तहरीर का इंतजार है.