हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऑटो में सवार हुई महिला से दरिंदगी का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि 4 ऑटो ड्राइवर और उनके एक साथी ने उसके साथ गैंगरेप किया. यह घटना तब हुई जब महिला नखडौला चौक से आईएमटी मानेसर स्थित कंपनी जाने के लिए निकली थी. लेकिन, ऑटो चालक महिला को किसी अज्ञात स्थान पर ले गए. यहां उन्होंने कमरे में महिला से गैंगरेप किया.
बताया जा रहा है कि महिला ने मानेसर थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है. महिला दिल्ली के नजफगढ़ एरिया की रहने वाली है. उसके पति की साल 2013 में मौत हो चुकी है. वो आईएमटी की एक निजी कंपनी में ठेकेदार का काम करते थे. मौत के बाद उनका काफी रुपया कंपनी से बकाया था. इसी रुपये के लेन-देन के लिए शनिवार 29 दिसंबर को करीब 2 बजे महिला दिल्ली से नखडौला बस से उतरी.
महिला ने शिकायत में बताया कि नखडौला में ऑटो चालक ने महिला से आईएमटी मानेसर तक चलने के लिए पूछा. ऑटो में चालक के अलावा एक अन्य युवक सवार था और दोनों आगे एक साथ ही बैठे थे. फिर वे उसे गांव भांगरौला स्थित एक कमरे में ले गए और वहां गैंगरेप किया.
वहां उनका एक तीसरा साथी भी आ गया, उसने भी महिला से दरिंदगी की. फिर देर शाम दोनों उसे ऑटो में बैठाकर रामपुरा मोड़ ले गए और वहां एक अन्य ऑटो में सवार दो युवकों ने भी महिला से गैंगरेप किया फिर वो उसे अज्ञात स्थान पर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छोड़ गए. होश आने पर रविवार को महिला मानेसर महिला थाने पहुंची और शिकायत दी.
तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार...मानेसर महिला थाना एसएचओ इंस्पेक्टर कांता ने बताया कि महिला से गैंगरेप करने वाले 3 आरोपी अंकित, दीपक व महिपाल को सोमवार सुबह अरेस्ट कर लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश चल रही है.