scorecardresearch
 

'यूपी सरकार' लिखी कार में सवार होकर महिलाओं संग छेड़खानी

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ऊंज पुलिस ने एक मनचले कार चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है, जिस पर 'यूपी सरकार' लिखा है. आरोपी सड़क से गुजरती लड़कियों और महिलाओं पर छींटाकशी और छेड़खानी करता था.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की घटना
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की घटना

Advertisement

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ऊंज पुलिस ने एक मनचले कार चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है, जिस पर 'यूपी सरकार' लिखा है. आरोपी सड़क से गुजरती लड़कियों और महिलाओं पर छींटाकशी और छेड़खानी करता था.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शनिवार को इलाहाबाद के हंडिया क्षेत्र ग्राम काजीपुर निवासी चालक दीपक कुमार भारती को गांव की आने-जाने वाले लड़कियों और महिलाओं पर छींटाकशी के आरोप में जायलो वाहन (यूपी 70 सीएम 7012) सहित गिरफ्तार किया.

इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि एक सप्ताह से सूचना मिल रही थी कि इलाहाबाद बॉर्डर से सटे ऊंज थाना के गांव सोबरी में इलाहाबाद का नंबर लिखी सफेद जायलो गाड़ी, जिस पर 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखा है, रात में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमती है.

Advertisement

उसमें बैठा सवार आने-जाने वाली महिलाओं पर छींटाकशी करता है. पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए इसकी धर-पकड़ के लिए जाल बिछाया और मनचले ड्राइवर दीपक कुमार को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया. उसे जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement