सरकार की ओर से शराब की दुकानों को लेकर लिए गए निर्णय के बाद नासिक के सटाना इलाके की करीब 90% दारू की दुकानें बंद हो चुकी हैं. शराब की दुकान के खिलाफ सरकार के इस फैसले को महिलाओं का भी समर्थन मिल रहा है. सटाना इलाके के गांव के नजदीक एक शराब की दुकान चल रही थी.
इस दुकान में सुबह से ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता था, जिसके चलते दुकान के सामने से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों को दिक्कत होती थी. इसकी शिकायत 4-5 दफा पुलिस थाने में भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिलाओं ने दुकान मालिक से भी इसको बंद करने की अपील की, लेकिन उसने तनिक भी नहीं सुनी.
शनिवार सुबह जब दुकान मालिक अपनी दुकान खोल रहा था, तभी महिलाओं ने धावा बोल दिया. लाठी-डंडे से लैस महिलाओं ने दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान दुकान मालिक महिलाओं को भद्दी गालियां देने लगा, जिससे गुस्साई महिलाओं ने उसकी भी धुनाई कर दी. साथ ही शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया.
इससे दुकान में रखे गैस सिलेंडर और फ्रीज में धमाका हो गया और आग भड़क गई. महिलाओं ने आग बुझाने पहुंची दमकल गाड़ी को भी वापस लौटा दिया और आग बुझाने नहीं दिया. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया, लेकिन महिलाएं उनसे भी भिड़ गईं. हालांकि पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू किया.