लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने एक महिला की घर के भीतर ही गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई हत्या की ये वारदात थाने से चंद कदमों की दूरी पर अंजाम दी गई है. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के तमाम आलाधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे है और छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना थाना इंदिरानगर के राहुल विहार इलाके की है. यहां पर किराए के मकान में रहने वाली 46 वर्षीय महिला नंदनी तिवारी की घर के भीतर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. मूल रूप से बिहार की रहने नंदनी अपने पति और बच्चों से अलग इस मकान में रह रही थी. बाइक पर आए दो युवक नंदनी के घर पहुंचे और यहां पर उसके साथ कमरे में चाय-नाश्ता भी किया.
घर में मिली आपत्तिजनक चीजें
इस दौरान किसी बात पर विवाद हुआ और दोनों युवकों ने पहले नंदनी की कनपटी पर गोली मार कर हत्या की. उसके बाद फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियो के फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. घर की तलाशी लेने पर पुलिस को मौके से शराब और बियर की बोतले और कई आपत्ति जनक चीजें मिली हैं. हत्या की वजह आशनाई बताई जा रही है.
हिरासत में तीन युवतियां
डीआईजी डी के चौधरी ने बताया कि नंदनी के बेड पर कुछ आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. इससे संकेत मिलते हैं कि आशनाई या इस तरह का कोई प्रकरण है, जिसमें इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. नंदनी तिवारी का अपने पति और बच्चों से कोई संबंध नहीं था. वह यहां अकेले रहती थी. वारदात के वक्त घर में मौजूद तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.