मध्य प्रदेश के कटनी में सड़क पर घायल हुई एक नाबालिग छात्रा को अस्पताल पहुंचाने के बहाने उसको अगवा करके गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके तीन युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, 19 फरवरी को स्कूल से घर वापस लौट रही 8वीं की छात्रा पिपरौध के पास आटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान पिकअप वाहन पर सवार युवक उसको तत्काल अस्पताल पहुंचाने की बात कहकर अपने वाहन में ले गए.
थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने बताया कि युवक घायल लड़की को अस्पताल ले जाने की बजाय जंगल ले गए. वहां सभी ने उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया. इस दौरान वीडियो बनाकर उसकी कई अश्लील फोटो भी खींची. किसी तरह लड़की उनके चंगुल से भाग कर घर पहुंची.
इससे पहले लड़की के परिजन 20 फरवरी को उसके गुमशुदा होने की शिकायत थाने में दर्ज करा चुके थे. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों गुड्डू चौहान, भोला साहू और शनि यादव को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है.