कर्नाटक के यादगिरी जिले में पत्नी से धोखा खाए पति ने मानवीयता की सारी हदें पार कर दीं. पति ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के संदेह में एक व्यक्ति को नग्न कर पेड़ से बांध दिया और बर्बरतापूर्वक पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, पति ने अपने कुछ दोस्तों के साथ अपनी पत्नी के कथित प्रेमी को पकड़ा, उसके सारे कपड़े उतारकर उसे एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद पति और उसके दोस्त व्यक्ति की मौत होने तक बर्बरतापूर्वक पीटते रहे .
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि पत्नी को भी दूसरे पेड़ से बांधकर बर्बरता से पिटाई की गई. गंभीर अवस्था में घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.