यमन की राजधानी सना में मुस्लिमों के त्योहार ‘ईद अल-अजहा’ की नमाज के
दौरान एक मस्जिद में विस्फोट हो गया. जिसमें 25 से ज्यादा लोगों के मारे
जाने की खबर है. इस हमले के पीछे आईएसआईएस का हाथ माना जा रहा है.
यमन की राजधानी सना में इस वक्त हुथी विद्रोहियों का कब्जा है. जहां पुलिस अकादमी के पास बलीली मस्जिद में गुरुवार को ईद अल-अज्हा की नमाज अता की जा रही थी. तभी वहां एक जोरदार धमाका हुआ. धमाके के बाद हर तरफ घनी धूल का गुबार छा गया.
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जब नमाज अता की जा रही थी तभी मस्जिद में यह विस्फोट हुआ. इस बलीली मस्जिद पर हुथी शिया विद्रोहियों का नियंत्रण है. विस्फोट में कुछ लोगों के मरने और घायल होने की सूचना है.
यमन की राजधानी में हाल के महीनों में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने शिया मस्जिदों पर कई बार बम विस्फोट करने का दावा किया है. इस कट्टरपंथी सुन्नी मुस्लिम समूह का मानना है कि शिया धर्मविरोधी हैं और उन्होंने कुवैत तथा सउदी अरब के मस्जिदों पर भी बम विस्फोट करने का दावा किया है.
ईरान समर्थित हुथी विद्रोहियों ने सना सहित यमन के कई क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है. सना पर उनका कब्जा लगभग एक साल पहले से है. सरकार समर्थित सुरक्षा बलों ने सउदी अरब के नेतृत्व में यहां हाल ही में हवाई हमले किए थे जिससे यमन के दूसरे शहर अदन सहित कुछ इलाकों को विद्रोहियों से मुक्त करा लिया गया है.