scorecardresearch
 

मैसेज से खुलासा: ISIS के लिए लड़ते हुए मारा गया केरल का एक और युवक

कासगोड आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में फरार आरोपी मोहम्मद मारवान के परिजनों को एक टेलीग्राम मैसेज मिला है. इसमें दावा किया गया है कि मारवान को मार दिया गया है. यह मैसेज सह-आरोपी मोहम्मद अश्फाक ने टेलीग्राम के जरिए से भेजा था है. हालांकि, इस मैसेज में इस बात का जिक्र नहीं है कि मारवान की मौत कैसे और कहां हुई है. मारवान के साथ ही केरल से फरार हुए 22 युवाओं में चार की मौत हो गई है.

Advertisement
X
कासगोड आईएसआईएस मॉड्यूल का था आतंकी
कासगोड आईएसआईएस मॉड्यूल का था आतंकी

Advertisement

कासगोड आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में फरार आरोपी मोहम्मद मारवान के परिजनों को एक टेलीग्राम मैसेज मिला है. इसमें दावा किया गया है कि मारवान को मार दिया गया है. यह मैसेज सह-आरोपी मोहम्मद अश्फाक ने टेलीग्राम के जरिए से भेजा था है. हालांकि, इस मैसेज में इस बात का जिक्र नहीं है कि मारवान की मौत कैसे और कहां हुई है. मारवान के साथ ही केरल से फरार हुए 22 युवाओं में चार की मौत हो गई है.

टेलीग्राम स्क्रीनशॉट के अनुसार, मारवान के पिता को सोमवार की शाम 5.20 बजे अशफाक से यह संदेश मिला. उसमें लिखा था, 'हां, मारवान इस्लाम का शहीद हो गया है, इंशाअल्लाह.' इस 30 जुलाई को अशफाक ने अपने परिजनों के लिए भी एक ऑडियो क्लिप भेजा था. उसमें उसने आईएसआईएस और उनकी लड़ाई का जिक्र किया था. उसमें उसने बताया था कि सीरिया और अफगानिस्तान में उनकी स्थिति बहुत खराब है.

Advertisement

26 सेकेंड के ऑडियो क्लिप में अशफाक ने कहा, 'हम खिलाफाथ में हैं. खिलाफाथ के अंदर सभी जगहों में परेशानी है. सीरिया और अफगानिस्तान की स्थिति बदतर हो रही है. अमेरिका और सऊदी गठबंधन इन दिनों इन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है. शियाओं के बारे में आई खबर गलत है. हमारे सोर्स ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि शियाओं को मार गिराया गया है. अभी तक इस बारे में भ्रम है.' 

बताते चलें सबसे पहले इंडिया टुडे नेटवर्क ने ऑडियो सिग्नल को भेदने में कामयाबी पाई थी, जिससे खुलासा हुआ कि ISIS का इंडिया मॉड्यूल किस तरह देश में, ज्यादातर केरल में, भर्ती की नापाक मुहिम को अंजाम देने में लगा है. केरल के कसारागोड जिले का मूल निवासी अब्दुल्ला वहां से 22 युवकों को अफगानिस्तान में ISIS के गढ़ तक ले जा चुका है. अब्दुल्ला भारत से अधिक से अधिक भर्ती के लिए हाथ-पैर मार रहा था.

उस वक्त खुलासा हुआ था अब्दुल्ला अति-सुरक्षित टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के जरिए केरल में ऑडियो क्लिप्स भेज रहा है. इनमें मलयालम भाषा में दिए जाने वाले संदेश सुनने से समझा जा सकता है कि मकसद क्या है. इस्लाम के नाम पर युवकों का माइंडवॉश करने की कोशिश की जा रही थी. देश के खुफिया प्रतिष्ठान से जुड़े सूत्रों ने इंडिया टुडे की ओर से हासिल किए गए टेलीग्राम में अब्दुल्ला की आवाज की पुष्टि की थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement